Karni Mata Temple

KARNI MATA Temple deshnokDESHNOK IS A SMALL VILLAGE SITUATED 32 KM SOUTH FROM BIKANER CITY. IT IS CONNECTED BY NATIONAL HIGHWAY AND RAIL.

THIS 600 YEAR OLD TEMPLE IS DEDICATED TO KARNI MATA, A FAMOUS MYSTIC OF HER TIMES, BELIEVED TO BE AN INCARNATION OF GODDESS DURGA. LEGEND HAS IT, THAT SHE FORETOLD THE VICTORY OF RAO BIKA. HERE, RATS ARE CONSIDERED HOLY, OWING TO THE BELIEF, THAT THE SOULS OF THE DEVOTEES OF THE MATA, ARE RESIDENT IN THESE RATS AND, CONSEQUENTLY, THEY MUST BE LOOKED AFTER. THE HUGE SILVER GATES TO THE TEMPLE, AND THE MARBLE CARVINGS WERE DONATED BY MAHARAJA GANGA SINGH.

THE HOLY LAND OF DESHNOK WAS FORMED BY TAKING THE CORNER PLOTS OF TEN NEAR BY VILLAGES ABOUT 387 YEARS AGO (AS PER ENGLISH CALENDER). AT THE TIME LOCAL PEOPLE USED TO CALL IT AS DUS-NOK. AS THE TIME CHANGED IT HAS BEEN CONVERTED INTO DESHNOK.

THE GREATEST ATTRACTION OF DESHNOK IS THE TEMPLE OF SHRI KARNIMATA. PEOPLE FROM FAR AND WIDE COME TO PAY RELIGIOUS TRIBUTE TO SHRI KARNI MATA. THROUGHOUT THE YEAR THERE’S AN INFLUX OF PILGRIMS. OUTSIDE RAJASTHAN, PLACES LIKE GUJRAT, MADHYA PRADESH, HARYANA ARE AREAS WHERE MATA IS GREATLY RESPECTED AND LOVED. DURING THE TIME OF NAVRATRI THOUSANDS FLOCK TO MATA’S TEMPLE ON FOOT. INNUMERABLE PEOPLE COME ON FOOT FROM NEARBY PLACES LIKE BIKANER, CHURU, HANUMANGARH, SHRIGANGANAGAR AND NAGOR. MATA’S ENIGMA ATTRACTS PILGRIMS FROM ALL OVER. IT IS BECOMING ONE OF THE HOLIEST AND MOST FAITHFUL PLACES IN INDIA. SHE IS NOT SOME SUPERIOR FORCE STANDING AND WATCHING, INSTEAD SHE STAYS EVER READY TO HELP HER DISCIPLES IN WHATEVER WAY SHE CAN.

THIS MIRACULOUS TEMPLE IS LOOKED AFTER BY A SPECIAL CASTE CALLED “CHARAN”

THE CHARANS ARE THE REAL HEIRS OF SHRI KARNI-MATA SINCE LAST 500 YEARS. SRI KARNI-MATA WAS MARRIED TO DEPAJI IN THE YEAR 1401(AS PER ENGLISH (CALENDER). HER MOTHER’S NAME WAS DEWAL BAI AND FATHER’S NAME WAS MEHA JI. SHE WAS BORN IN A VERY ORDINARY FAMILY. SINCE SHE WAS THE REINCARNATION OF DURGA, SO SHRI KARNIMA ADVISED HER HUSBAND TO MARRY GULAB BAI HER YOUNGER SISTER, TO GIVE HIM A HEIR. DEPA JI AND GULAB BAI HAD FOUR SONS NAMING NAGA, PUNA, SHITHA AND LAKHAN. THEY BECAME THE ACTUAL HEIR OF KARNI MA.

THE FIRST FOUNDATION STONE OF JODHPUR FORT IN 1515 (AS PER HINDI CALENDER) WAS KEPT BY SRI KARNI MATA HERSELF.

IN DESHNOK THERE IS ALSO THE GREAT SHRI KARNI MUSEUM (OPPOSITE THE TEMPLE). IT IS A BIG HALL 52 X 36 FEET. A BEAUTIFULMARBLE FLOOR TO WALK ON, BIG AND BEAUTIFUL PAINTIGS ADORN THE WALLS FOR THE PLEASURE OF THE TOURISTS. THERE ARE 22 ANTIQUE PAINTINGS DEPICTING MATA AND HER LIFE. IT IS OPEN TO VISITORS FROM EARLY MORNING TILL THE EVENING.

 

शक्तिपीठ हिंगलाज

पाकिस्तान में स्थित कई प्राचीन हिंदू मंदिरों में से सबसे ज़्यादा महत्व जिन मंदिरों का माना जाता है उन्हीं में से एक है हिंगलाज माता का मंदिर. ये वही स्थान है जहाँ भारत का विभाजन होने के बाद पहली बार कोई आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल गया है.  इस अस्सी सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने और इस यात्रा को सफल बनाने में एहम भूमिका निभाई पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने.

हिंगलाज के इस मंदिर तक पहुँचना आसान नहीं है. मंदिर कराची से 250 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है.  हिंदू और मुसलमान दोनों ही इस मंदिर को बहुत मानते हैं.  पाकिस्तान स्थित हिंगलाज सेवा मंडली हर साल लोगों को मंदिर तक लाने के लिए यात्रा आयोजित करती है. हिंगलाज सेवा मंडली की ओर से यात्रा के प्रमुख आयोजक वेरसीमल के देवानी कहते हैं कि मुसलमानों के बीच ये स्थान “बीबी नानी” या सिर्फ़ “नानी” के नाम से जाना जाता है.

शक्तिपीठ:
हिंगलाज हिंदुओं के बावन शक्तिपीठों में से एक है. मंदिर काफ़ी दुर्गम स्थान पर स्थित है पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव की पत्नि सती के पिता दक्ष ने जब शिवजी की आलोचना की तो सती सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने आत्मदाह कर लिया.  माता सती के शरीर के 52 टुकड़े गिरे जिसमें से सिर गिरा हिंगलाज में. हिंगोल यानी सिंदूर, उसी से नाम पड़ा हिंगलाज.  हिंगलाज सेवा मंडली के वेरसीमल के देवानी ने बीबीसी को बताया कि चूंकि माता सती का सिर हिंगलाज में गिरा था इसीलिए हिंगलाज के मंदिर का महत्व बहुत अधिक है.

कनफ़ड़ योगी:
इस पुरातन स्थान को फिर से खोजने का श्रेय जाता है कनफ़ड़ योगियों को.  जिस हिंगलाज मंदिर में आज भी जाना मुश्किल है वहीं कई सौ साल पहले कान में कुंडल पहनने वाले ये योगी जाया करते थे.  इस कठिन यात्रा के दौरान कई योगियों की मौत हो जाती थी जिनका पता तक किसी को नहीं चल पाता था.  कहा जाता है कि इन्हीं कनफ़ड़ योगियों के भक्ति के तरीके और इस्लामी मान्यताओं के मिलने से सूफ़ी परंपरा शुरू हुई. सिंधी साहित्य का इतिहास लिखने वाले प्रोफ़ेसर एल एच अजवाणी कहते हैं, “ईरान से आ रहे इस्लाम और भारत से भक्ति-वेदांत के संगम से पैदा हुई सूफ़ी परंपरा जो सिंधी साहित्य का एक अहम हिस्सा है.”

कुछ धार्मिक जानकारों का मानना है कि रामायण में बताया गया है कि भगवान श्रीराम हिंगलाज के मंदिर में गए थे.

मान्यता है कि उनके अलावा गुरु गोरखनाथ, गुरु नानक देव और कई सूफ़ी संत भी इस मंदिर में पूजा अर्चना कर चुके हैं.

हिंगलाज का नाम मेरे लिए इतिहास, साहित्य और आस्था की आवाज़ थी मगर जब मैं हिंगलाज की यात्रा पर निकली तो यह क्षेत्र मेरे लिए प्रकृति और भूगोल की पुकार बन गया.  कराची से वंदर, ओथल और अगोर तक की दो सौ पैंतालीस किलोमीटर की लंबी यात्रा के दौरान जंगल भी बदलते मंजरों की तरह मेरे साथ-साथ चल रहा था.  हिंगलाज के पहाड़ी सिलसिले तक पहुँचते-पहुँचते हमने प्रकृति के चार विशालकाय दृश्यों को एक जगह होते देखा. यहाँ जंगल, पहाड़, नदी और समुद्र साथ-साथ मौजूद हैं. प्रकृति के इतने रंग कहीं और कम ही देखने को मिलते हैं.

हिंगलाज मुसलमानों के लिए ‘नानी पीर’ का आस्ताना और हिंदुओं के लिए हिंगलाज देवी का स्थान है.

लसबेला के हिंदुओं की सभा के लीला राम बताते हैं कि हिंदू गंगाजल में स्नान करें या मद्रास के मंदिरों में जाप करें, वह अयोध्या जाएँ या उत्तरी भारत के मंदिरों में जाकर पूजा-आर्चना करें, अगर उन्होंने हिंगलाज की यात्रा नहीं की तो उनकी हर यात्रा अधूरी है.

हिंगलाज में हर साल मार्च में हजारों हिंदू आते हैं और तीन दिनों तक जाप करते हैं. इन स्थानों के दर्शन करने वाली महिलाएँ हाजियानी कहलाती हैं और इनको हर उस स्थान पर सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है जहाँ हिंदू धर्मावलंबी मौजूद हैं.  हिंगलाज में एक बड़े प्रवेश द्वार से गुज़र कर दाख़िल हुआ जाता है. यहाँ ऊपर बाईं ओर पक्के मुसाफ़िरख़ाने बने हुए हैं. दाईं ओर दो कमरों की अतिथिशाला है. आगे पुख़्ता छतों और पक्के फ़र्श का विश्रामालय दिखाई देता है.  मगर आपके ख़याल में यहाँ की आबादी कितनी होगी? अगर आप को आश्चर्य न हो तो यहाँ की कुल संख्या सैकड़े के आंकड़े से ज़्यादा नहीं है.

निवासी:

दस दिन पहले यहाँ केवल कफमन और जानू रहा करते थे. लच्छन दास और जान मोहम्मद अंसारी लेग़ारी को लसबेला की हिंदूसभा दो-दो हज़ार रुपए प्रति माह देती है. लच्छन का संबंध थरपारकर से है जबकि जानू हिंगलाज से आधे घंटे पैदल के फ़ासले पर हिंगोल नदी के किनारे की एक बस्ती में रहता है.

कमू अभी दस रोज़ पहले ही इस स्थान का निवासी बना है. कमू सिंध के शहर उमरकोट का रहने वाला है. इसके माँ-बाप बचपन में ही गुज़र गए थे. भाई ने किसी बात पर पिटाई कर दी तो वह घर छोड़ कर कराची में एक हिंदू सेठ के यहाँ नौकरी करने लगा. यहाँ पर इसकी उम्र बीस वर्ष हो गई.  दस रोज़ पहले उसने सेठ से पैसे मांगे तो उसे सिर्फ पंद्रह रुपए मिले और उसने कराची से हिंगलाज तक तीन सौ मील का सफ़र पैदल चलते और अनेक लोगों से लिफ्ट लेकर तय किया. कमू ने कहा कि मेरी ज़िंदगी सफल हो गई है.  “मैं बहुत शांति से हूँ, मैं माता के चरणों में आ गया हूँ. अब मैं अपना जीवन यहीं बिताउंगा.”  हिंदूसभा ने यात्रियों के खाने के लिए जो दान यहाँ रख छोड़ा है इसमें से लच्छन, जानू और कमू भी अपना पेट भरते हैं.

काली माँ
कहा जाता है कि हिंगलाज माता के मंदिर में गुरु नानक और शाह अब्दुल बिठाई हाज़िरी दे चुके हैं.  लच्छन दास का कहना है कि हिंगलाज माता ने यहाँ पर गुरू नानक और शाह लतीफ का दिया दूध पिया था.  कमू से हमारी मुलाकात हिंगलाज माता के स्थान पर हुई. हिंगलाज माता के स्थान पर पहुंचने के लिए पक्की सीढियाँ बनाई गई हैं. यहाँ हिंगलाज शिव मंडली का बक्सा रखा गया है जहाँ लोग रक़म डालते हैं, यहाँ अबीर भी है जिसे पुजारी माथे पर लगाते हैं.  कमू ने भी माथे पर तिलक लगा रखा है. मैं कमू से भजन सुनाने का आग्रह करती हूँ वह दो-तीन भजन सुनाता है. मैं माता के पटों के नीचे रखे प्रसाद को देखती हूँ जिसे सिर्फ महिलाएँ ही देख सकती हैं. और फिर पटों से उन्हें ढक देती हूँ. शाम के ढलते साए के साथ मैं वापसी की शुरूआत करती हूँ. अभी मैं बीस क़दम भी नहीं चली कि पीछे कमू की आवाज़ गूंजी.

जय जगदीस हरे, स्वामी जय जगदीस हरे
संत जनों के संकट, दास जनों के संकट…

मैं हिंगलाज के पुख़्ता विश्राम घरों और पुजारियों के आवासों की तरफ़ बढ़ रही हूँ, पीछे कमू की आवाज़ आ रही हैः

तुम ही माता, तुम ही पिता, तुम ही तुम हो माँ..
ओ माँ… ओ माँ…ओ माँ…

Hinglaj Temple

Hinglaj mataHinglaj is situated in the Balochistan province of Pakistan. It is near the peak of one of the mountains of the Makran range. It is approximately 120 km from the Indus River Delta and 20 km from the Arabian Sea. The area is extremely arid and the pilgrimage also called ‘Nani ki Haj’ by local Muslims takes place before summer. The pilgrimage starts at a place near the Hao river which is 10 km from Karachi.

Hinglaj Mata Mandir Tehsil lyari, District Lasbela, Baluchistan, Pakistan

 

 

Hinglaj Mata

Hinglaj Mata Temple Baluchistan – Pakistan

A trip to the Terath (Pilgrimage) of past gods. This sacred place of pilgrimage for Hindus specially the devotees of Aadh Shakti Devi Maata is situated in the mountain cave “HINGLAJ” on the river bank of “HINGHOL” at the tail of Kheerthar mountains called Kanraj in tehsil Lyari of Balochistan province of Pakistan. It is considered one of the famous and largest TEERATHS Pilgrimage of Subcontinent.

It is about 170 miles 250 KM from Karachi. One has to go by road on main Karachi-Quetta Highway (RCD) up to zero point for about 75 miles. Then by road towards west through Lyari town and then to Signal fauji camp stop,crosssing Aghore River. Then through Goongi River and last stop to “Asha Pura” sarai (INN). There are worship places of GANESH DEVA,MATA KALI,GURU GORAKH NATH DOONI,BRAHAM KUNDH,TIR KUNDH,MAHA KALI KUNDA,GURU NANAK KHARAO,RAM JAROKHA BETHAK,ANEEL KUNDH ON CHORASI MOUNTAIN and on the way CHANDRA GOOP , KHARI RIVER and AGHORI PUJA.

During the Treata Yuga, in the days of PERUSHURAM AVATAR , Rishi Dadechi narrated this story. In the TATARI MONGOL CLAN there lived a king named VICHATAR. He had two sons HINGOL and SUNDER. They belonged to Suria Dynasty of Kshtrya class.They were brave but cruel and lived luxurious lives. Their empire was adjacent to China. The people who lived in these countries belonged to Chandra Dynasty of Kshtrya Class and were followers of LORD SHIVA. Prince sunder attacked the neighbouring countries and killed thousands of people and looted gold ornaments and demanded royalties from them. The people then prayed to Lord SHIVA to save them from the cruel prince by fulfilling their prayers and request , Lord SHIVA granted a boon where GANESH DEVA killed the demon prince Sunder in three days. After the death of Prince Sunder , his brother Hingola became furious and swore to take avenge his brother’s death. He underwent penance and by his austerity for years he received the boon that no living being in the three worlds could kill him with any sort of weapon and his death will only occur at a place where Sunlight does not penetrate. He thereafter defeated other kings, extended his reign with terror and cruelty. He referred to himself as HINGOl DEVA.People became very sick and tired in his reign and they performed great Yagna Hawan in their Devi Mata Temple in order to get rid of HIngol , the King. Devi Mata appeared and promised to kill Hingol.Hingol came in SATA DEEP, presently located in Balochistan and went inside a dark cave where Devi Mata with her wooden weapon TRISHUL killed him. In his last moments of life hingol prayed to Devi Mata that in future this place may be called after his name as HINGAL TEERATH and so the place came to be known.

Other History :- According to another story in the PURAN , once SATI the consort of LORD SHIVA and the daughter of King Daksha was annoyed with her father for not inviting LORD SHIVA in the ceremony of Yagna. She jumped to in Agni Havan Kunda and burnt herself. LORD SHIVA then became furious and came and took the dead body of SATI and started roaming in all the dishas and there was danger created all over the world. Hence LORD VISHNU cut the body of SATI in pieces with his Sudarshan Chakra in order to cool down LORD SHIVA’s anger. The pieces of SATI’S body fell at different places; the head fell at KUNRAJ mountain and was so called as HINGLAJ TEERATH of SHAKT DEVI MATA. 50 pieces at different places and were known as DEVI TEERATH ASTHANS also by different names.

jahan mata sati mata ne apne pran tyage or unka shish dharti par jis jagah ja kar gira wo jagah (Hinglaj mata ke naam se Prasidh Hui) Jab Charan Bhagwan Shiv ko sari katha sunai to Bhagwan shiv ne use dharti (Marityoo lok me jane) ka shraap diya par usko mata Sati ka vardaan bhi tha ki dhari par tu mera beta mana jayega. Tujhe koi taklif nahin hone dungi. (Othe History Provide By Our Regular Visitor Mr. Pawanraj Singh Bareth)

KHODIYAR MAA

Khodiyar MataKhodiyar Maa is the Hindu goddess who appeared in the story of Mamaniya Gadhvi in about 700 AD. Mamaniya Gadhvi had a superb relationship with the then ruler – Maharaj Shilbhadra. The ruler’s ministers envied this exceptional relationship and prepared a way to get rid of Mamaniya Gadhvi. They were not very successful to persuade the ruler, but they succeeded in persuading the ruler’s wife (queen). One day the doorkeepers did not let him go into the palace. Mamaniya asked for the reason. He was told that a childless man is not worth of the king’s presence. Mamaniya returned home and wanted to ask Lord Shiva for help. When Lord Shiva did not appear, he decided to give his life away as a final sacrifice. Just when he was about to make it, Lord Shiva appeared and took him to the Snake Kingdom – Naglok (or Naga Loka) to see the King of Snakes – Nagdev. After hearing his story full of humiliation, the Nagdev’s daughters decided to help too. When Mamaniya came home, with his wife he prepared, as advised by the Nagdev’s daughters, eight cradles in expectation of a great event. One day eight snakes crawled into the house and Mamaniya had suddenly seven daughters and one son. One of the daughters was Khodiyar Maa. After showing many miraculous powers, people consider her to be goddess and she has temples and shrines too.

Khodiyar Maa’s original name: Janbai

Khodiyar Maa’s weapon: Trishul

Khodiyar Maa’s vehicle (vahan): Crocodile

Khodiyar Maa’s Prasad (food): Lapsi (Porridge)

Khodiyar Maa’s date of birth: Mahasudh Aatham (Ashadi beej as per some versions) Period: 700A.D.

Khodiyar Maa’s place of birth: Roishala (near Vallabhipur near Bhavanagar in Gujarat, India)

Khodiyar Maa’s mother: Minalde Gadhvi

Khodiyar Maa’s father: Mamaniya Gadhvi

Khodiyar Maa’s siblings:

6 sisters
Aavad, Jogal, Togal, Holbai, Beejbai, Sosai
1 brother Mehrak

Different names of Khodiyar Maa

  • Janbai
  • Khodal
  • Trishuldhari
  • Tataniya dhara wali
  • Matel dhara wali
  • Galdhara wali
  • Maavdi

Most auspicious day to worship Khodiyar Maa: Tuesday

Khodiyar Mata Temple in Bhavnagar :

Khodiyar Mata is a well-known shrine and the family goddess of the ruling house of the former Bhavnagar state. It is situated on the Khodiyari river in the midst of natural surrounding of great beauty. There is a temple of goddess Khodiyar Mata which has 36 pillars and a vast Mandap and is administered by a trust. Besides being a good picnic spot it is much venerated in the area and is visited in large numbers especially on Sunday and Tuesday, auspicious for the worship of this deity.

Bahuchara Mata

Bahucharaji was a daughter of a “Charan” Bapal dan Detha. She and her sister were on journey with a caravan when a marauder named Bapiya attacked their caravan. It was common practice in charan men and women if overpowered by their enemies, not to surrender but to kill themselves. Shedding the blood of charan was considered heinous sin. When Bapiya attacked the caravan, Bahuchara and her sisters announced tragu and cut their breasts. Legends tells that Bapiya was cursed and became impotent. The curse was lifted only when he worshiped Bahuchara Mata by dressing and acting like woman. Today Bahuchara mata is considered patroness of—and worshipped by—the hijra community in India. Her followers believe in non-violence and consider killing of all animals and creatures a sin.

Depiction and Symbols:

Bahuchara Mata is shown as a woman who carries a sword on her top right, a text of scriptures on her top left, the abhay hasta mudra (”showering of blessings”) on her bottom right, and a trident on her bottom left. She is seated on a rooster, which symbolises innocence.

Myths associated with Bahuchara Mata:

One important myth concerns a king who prayed before Bahuchara Mata to bring him a son. Bahuchara complied but the prince Jetho, who was born to the king, was impotent. One night Bahuchara appeared to Jetho in a dream and ordered him to cut off his genitals, wear women’s clothes and become her servant. Bahuchara Mata identified impotent men and commanded them to do the same. If they refused, she punished them by arranging that during their next seven incarnations they would be born impotent. This is how the cult of Bahuchara Mata, whose devotees are required to self-castrate and remain celibate, developed. In one of the many folk stories associated with Bahuchara Mata, the goddess was once a princess who castrated her husband because he preferred going to the forest and “behaving as a woman” instead of coming to her bridal bed. In another story, a man who attempted to molest Bahuchara Mata was cursed with impotence. He was forgiven only after he gave up his masculinity, dressed as a woman, and worshipped the goddess.

Temple:

The temple of Bahuchara Mata is located in Bechraji town in Mehsana district of Gujarat, India. It is 110 km from Ahmedabad and 35 km west of Mahesana. The original temple complex was built in year 1783 AD. The temple is nicely decorated with stone carving. Every year 1.5 million pilgrims visit this temple. Toda Mata (Bahuchara Mata) is located in Sankhalpur. The origin of Bahuchra Mata is situated at Varakhdiwala temple in Bechraji. Because Bhakta Vallabha Dhola wrote in his Aanand no Garbo the original place of Bahuchra Mata is situated at between Sankhalpur and Dedana village. The Toda Mata temple in Sankhalpur is 2 kilometers fare from Bechraji (Bahuchraji).

The temple is beautifully decorated with ancient carvings and paintings on the wall. South and North gate are structured with carved and decorated zharukha. There is also havan mandap for yagna. Big meeting hall is also build by temple trust to organize meetings and other functions. Temple is structured using vastu shastra. Fairs are held here at every chaitra and ashadhi purnima, full moon day. On this day numbers of devotees visits the temple.

Bahucharaji temple is open from 5:00 am to 9:00 pm. Puja of Bahucharaji Mataji is from 7:00 am to 11 am.

Bahucharaji is 100 km away from Gandhinagar and 110 km from Ahmedabad.

Narender modiji at Bahucharaji temple.

ચારણ-કન્યા

ચૌદ વરસની ચારણ-કન્યા
ચૂંદડિયાળી ચારણ-કન્યા
શ્વેતસુંવાળી ચારણ-કન્યા
બાળી ભોળી ચારણ-કન્યા
લાલ હિંગોળી ચારણ-કન્યા
ઝાડ ચડંતી ચારણ-કન્યા
પહાડ ઘૂમંતી ચારણ-કન્યા
જોબનવંતી ચારણ-કન્યા
આગ-ઝરંતી ચારણ-કન્યા
નેસ-નિવાસી ચારણ-કન્યા
જગદમ્બા-શી ચારણ-કન્યા
ડાંગ ઉઠાવે ચારણ-કન્યા
ત્રાડ ગજાવે ચારણ-કન્યા
હાથ હિલોળી ચારણ-કન્યા
પાછળ દોડી ચારણ-કન્યા

सगत लुंग बाई सा

ॐ हिंगलाज माँ जय लुंग बाई सगत लुंग बाई सा सगत की अवतरित भूमि जो जिला सिरोही में गाव वलदरा हैं ,ये पावन भूमि ऋषि मुनियों की तपो भूमि हैं जो आबू की तलेटी में हैं ,ये जागीरी का गाव चारण दुदोजी आशिया का हैं ,जो बहुत बड़े वीरतापूर्ण वयक्ती थे .माँ सगत लुंग बाई सा जनम से हि माँ भगवती का रूप था परन्तु आपने अपने सामाजिक रीती रिवाजो के साथ कर्म निभाते हुए आपने तपस्या की महा सगत लुंग बाई सा……lung-baibaisaa

जब मां बनी जवानों की ढाल !

Tanot Raiआस्थावानों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए दोनों युद्धों में तनोटमाता ने भारतीय सैनिकों को सुरक्षा कवच प्रदान किया था।

लोगों का विश्वास है कि वर्ष 1965एवं 1971में हुए युद्धों में तनोटमाता ने अपने प्रभाव क्षेत्र में गिरने वाले पाकिस्तानी बमों को निष्क्रिय बनाते हुए किसी को फटने नहीं दिया। ऐसे अनेक निष्क्रिय गोले आज भी माता के मंदिर में इसकी चमत्कारी शक्ति के साक्ष्य बने हुए हैं। माता की शक्ति सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों के सामने उजागर हुई और वर्तमान में पूजा-अर्चना तथा मंदिर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संभाल रखी है।

एक समय था जब भाटी शासकों की कुलदेवीमानी जाने वाली तनोटमाता की मूर्ति खेजडी के वृक्ष के नीचे स्थापित करके पूजा-अर्चना की जाती थी, लेकिन आज अपने चमत्कार एवं सद्भावना के कारण वहां विशाल मंदिर बन चुका है और माता के दर्शन एवं भक्तों के लिए ठहरने एवं खाने पीने की सभी सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।

सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान सीमांत के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में दिन में तीन बार होने वाली पूजा एवं आरती में बल के जवान धर्म जाति को भूल बढ-चढ कर भाग लेते हैं। यज्ञ एवं हवन में जवान आहुतियां देते हैं। इन अवसरों पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि यह हिंदू देवी नहीं होकर कोई सद्भावना देवी हो। पांच प्रकार से राजस्थानी भाषा में मां की आरती की जाती है।

श्रद्धालुओं के लिए सीमा सुरक्षा बल ने करीब 35लाख रुपये की लागत से 12कमरों वाली धर्मशाला का निर्माण कराया है तथा 20लाख रुपये की लागत से एक बडा सभागार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें माता के भजन, कीर्तन एवं साधु संतों के प्रवचन कराए जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि जैसलमेरजिला मुख्यालय से करीब 70किलोमीटर एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 20किलोमीटर अंदर की तरफ स्थित यह मंदिर वर्तमान में श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। यहां वर्ष भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन नवरात्रों के समय यहां विशेष भीड देखने को मिलती है। ऐसे मौकों पर मंदिर में पांच-छह स्थानों पर सीसी टीवी लगा दिए जाते हैं ताकि सभी भक्तों को आरती एवं माता के दर्शन होते रहे। गत दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेने भी तनोटमाता के दर्शन किए और वहां एक रात्रि ठहर कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Tanot Rai Temple

मुख्यमंत्री के आदेश से अब जोधपुर से सीधे तनोटतक श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस की सुविधाएं भी शुरू की जा चुकी हैं। श्रद्धालु माता से मन्नत मांगते हैं और वहां एक रुमाल बांधकर जाते हैं। मिन्नत पूर्ण होने पर बांधा रुमाल खोलने दुबारा यहां आते हैं। मंदिर परिसर में लाखों ऐसे श्रद्धालुओं के रुमाल बंधे हुए हैं। बल के जवानों ने यहां बिना लाभ-हानि के कैंटीन भी संचालित कर रखी है। इस क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमटेडअपना टावर भी लगा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को मोबाइल नेटवर्क मिलने लगेगा।

तनोटसे करीब पांच किलोमीटर पहले घंटियालीमाता का मंदिर बना हुआ है। ऐसी मान्यता है कि तनोटमाता का दर्शन लाभ प्राप्त करने के लिए पहले घंटियालीमाता का दर्शन करना आवश्यक होता है। बल ने अब इस मंदिर के विकास का भी मन बनाया है और वहां करीब छह बीघा जमीन अधिग्रहण की है जिसमें एक बडी धर्मशाला का निर्माण प्रस्तावित है। इस माता के लिए चांदी का सिंहासन भी लगाया जा चुका है। इन दोनों मंदिरों में विद्युत कनेक्शन की भी व्यवस्था बल द्वारा की जा चुकी है।

श्री तणोट राय

श्री तणोट राय मंदिर स्थान भाटी राजा की राजधानी थी वह मातेश्वरी के भक्त थे ! उनके आमंत्रण देने पर महामाया सातों बहने तणोट पधारी थी , इसी कारण भक्ति भाव से प्रेरित होकर राजा ने एक मन्दिर की स्थापना की थी , वर्तमान मे यह स्थान जैसलमेर नगर से १२० की.मी पशिचम सीमा किशनगढ़ रोड पर बना हुवा हें ! जो भारतीय सेना बी. एस. ऍफ़. जैसलमेर राज घराना व खाडाल के ग्रामो का मुख्य आस्था केन्द्र हें बड़ा ही भव्य रमणीक मन्दिर हें !

कहते हें सन १९६५ मे पाक सेना का पड़ाव था लेकिन मातेश्वरी की कृपा से किसी भी सैनिक के कोई खरोच भी नही आयी ! उल्टे पाक सेना की पुरी ब्रिगेड आपस मे लड मरी , उस सेना का ब्रिगेडियर यह माजरा देखकर विसमित हो गया वह मन ही मन इस देविक चमत्कार से मुसलमान होते हुवे भी भी श्रद्धा से मनोती मानने लगा व माता की शरण ग्रहण करने पर उसके प्राण बच गये पुरी ब्रिगेड ख़त्म हो गई उकत अधिकारी मैया का भक्त बन गया ! कुछ समय बाद मे पासपोर्ट से भारत आया तणोट राय की पूजा अर्चना कर पश्चिम सीमा पर दोनों मुल्क मे शान्ति बनी रहे , ऐसी कामना करके अपने वतन को लौट गया !

इस प्रकार माताजी कितनी दयालु हें जो उसे पुकारता उसे शरण व अभय कर देती हें ऐसे चमत्कारों से वसीभूत होकर बी. एस. ऍफ़. के कर्मचारी व अधिकारी तो मैया की अनन्य भगत बन गये प्रत्येक कंपनी जहा भी रहती हें सर्वप्रथम मैया का छोटा मोटा स्थान बना कर नियमित पूजा होती हें नवरात्री के दिनों मे बड़ा भव्य मेले का आयोजन होता हें ! अनेको यात्री आते हें इस प्रकार मुख्यालय से तणोट राय आवागमन के साधन नव दीन तक निशुल्क बसे चलती हें ! बी. एस. ऍफ़. के फोजी भाई तो धन्य हें जो सीमा की निगरानी करते हुवे मैया के प्रति अटूट श्रदा से सेवा पूजन करते हें , कोई मन्दिर मे सफाई का कार्य करते हें , कोई लंगर सँभालते हें और कई गाना बजाना करते हें ! कितने यात्रियों की सेवा मे जुट जाते हें , हमेशा लंगर भोजन का आयोजन होता हें ! मैया के भजन कीर्तन चलते रहते हें , धन्य हें मैया व भक्त फोजी भाई !!!!

यह युद्ध १६ नवम्बर , १९६५ को हुवा था, तनोट चारो और से घिर चुका था ! कर्नल जय सिंह राठोड़ (थैलासर) बीकानेर के नेतृतव मे केवलतीन सो सैनिक थे ! शत्रु ने तीन तरफ़ से धुहादार हमला कर दिया था ! हमारे जवान निरंतर लड़ते रहे ! दुसरे दीन एक जवान मे भगवती काभाव आया कि घभरावो मत तुम्हारा बाल भी बाका नहीं होगा ! हुवा यही तनोट राय कि कृपा से भारतीय सेना के किसी भी जवान को कोईचोट नहीं आयी, और शत्रु फौज हतास होकर पॉँच सो शव छोड़कर भाग खड़ी हुयी ! आश्चर्य इस बात का हे कि मंदीर की आसपास ३००० बमबरसाए गए , मंदीर मे एक भी खरोच नहीं आयी , उनमे से कुछ बम आज भी मंदीर मे पड़े हे !

तणू भूप तेडाविया, आवड़ निज एवास ! पूजा ग्रही परमेश्वरी , नामे थप्यो निवास !!

Tanot Ray Temple


Tanot Rai Temple